/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/sunit-kumar-2025-11-19-16-47-43.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। बड़ी एजेंसियों के अफसर बनकर ठगी करने वाले गिरोहों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन धोखाधड़ी के नए मामले सामने आते जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा से है, जहां यूपी STF की नोएडा यूनिट ने खुद को RAW अधिकारी बताने वाले एक युवक को धर-दबोचा है। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी के कब्जे से दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा एक वीडियो भी मिला है। एसटीएफ को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने खुद को रॉ अधिकारी बताकर महिला जज को भी झांसे में ले लिया और उसके साथ शादी भी रचा ली।
सूरजपुर थानाक्षेत्र से हुआ गिरफ्तार
थाना सूरजपुर क्षेत्र से STF ने बिहार के वैशाली जिले के अजोई गांव निवासी सुनीत कुमार पुत्र बृजनंदन शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से उसकी फोटो लगी फर्जी RAW ऑफिसर की आईडी बरामद हुई। इसके अलावा STF को उसके पास से विभिन्न नामों से बने मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एग्रीमेंट व कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि इलाके में कुछ लोग खुद को बड़ी एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों से वसूली और ठगी कर रहे हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए STF ने आरोपी को पकड़ा।
कभी मेजर तो कभी रॉ अधिकारी बताता था
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सुनीत कुमार फर्जीवाड़े में पूरा मास्टर है। उसके कब्जे से एसटीएफ ने करीब एक दर्जन रेंट एग्रीमेंट मिले हैं। अलग- अलग सोसायटियों में किराए पर फ्लैट किराए पर लेने के लिए कभी वह मेजर बनकर अपना परिचय देता तो कभी खुद को रॉ अधिकारी बताता था। छानबीन में एसटीएफ को पता चला है कि आरोपी ने एक फर्जी कंपनी बना रखी है, लोगों को लालच देकर वह इस कंपनी में निवेश कराता था। एसटीएफ मामले की गहनता से जांच कर रही है।
STF ने बरामद किए दस्तावेज:
- 20 अलग-अलग बैंकों की चेक बुक
- 8 डेबिट/क्रेडिट कार्ड
- 5 पैन कार्ड
- 17 नामों के एग्रीमेंट
- 2 आधार कार्ड
- 3 वोटर आईडी
- दो फर्जी आईडी
- अन्य कई दस्तावेज
Greater Noida News | Noida police n
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)