/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/yeida-bulldozer-action-2025-10-15-09-31-06.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन न्यूज। यमुना प्राधिकरण ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टप्पल गांव के आसपास अवैध प्लॉटिंग के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर की गई। प्राधिकरण के अनुसार, भू-माफिया भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों पर जमीन देने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर लोगों को यह विश्वास दिलाया जा रहा था कि आने वाले समय में इसकी कीमत कई गुना बढ़ जाएगी। जांच में खुलासा हुआ कि करीब एक लाख वर्ग मीटर भूमि पर बिना अनुमति अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं, जिसकी अनुमानित कीमत 250 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
एयरपोर्ट के आसपास अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं
कार्रवाई के दौरान ओएसडी शैलेंद्र सिंह, जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। यमुना प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास किसी भी तरह की अवैध प्लॉटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जमीन खरीदने से पहले जांच लें दस्तावेज
प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था से जमीन खरीदने से पहले उसके दस्तावेजों की सत्यता अवश्य जांच लें, अन्यथा खरीदार भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में अन्य गांवों में भी भू-माफिया पर एक और बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है।
YEIDA | Noida airport | Greater Noida News | Bulldozer Action | illegal construction