Advertisment

FONRWA elections: योगेंद्र शर्मा फिर अध्यक्ष, के.के. जैन महासचिव उम्मीदवार

फोनरवा चुनाव के लिए योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष और के.के. जैन महासचिव सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए। नोएडा के आरडब्ल्यूए नेताओं ने फैसले का स्वागत किया। जल्द दाखिल होंगे नामांकन।

author-image
Dhiraj Dhillon
FONRWA elections

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के आगामी चुनावों को लेकर बुधवार को सेक्टर-45 स्थित फोनरवा कार्यालय में चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मौजूदा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा को एक बार फिर अध्यक्ष और के.के. जैन को महासचिव पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना गया। चयन समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने औपचारिक रूप से दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा की। यह चौथी बार है जब योगेंद्र शर्मा और के.के. जैन शीर्ष पदों के लिए चुनाव लड़ेंगे। बैठक में नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और पदाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने तालियां बजाकर दोनों नेताओं की उम्मीदवारी का स्वागत किया।

बाकी उम्मीदवारों की आज होगी घोषणा

गोविंद शर्मा ने बताया कि समिति के शेष सदस्य (उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि) की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी। योगेंद्र शर्मा और के.के. जैन ने सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका यह समर्थन उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है। दोनों नेताओं ने कहा कि नोएडा के हर सेक्टर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना और शहर के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास करना उनकी टीम की प्राथमिकता होगी।

150 सेक्टरों का शीर्ष संगठन है फोनरवा

फोनरवा नोएडा के 150 से अधिक सेक्टर्स की आरडब्ल्यूए का शीर्ष संगठन है और पानी, बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा समेत नोएडा अथॉरिटी से जुड़े तमाम मुद्दों पर लगातार आवाज उठाता रहा है। आधिकारिक नामांकन और चुनाव प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। noida news | RWA News | FONRWA elections | FONRWA News

noida news RWA News FONRWA elections FONRWA News
Advertisment
Advertisment