Advertisment

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कि गिरफ्तार, 10 से ज्यादा मुकदमा दर्ज, बड़ी मात्रा में ज्वेलरी मिली

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 11 मदर डेरी के पास चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने लगा।

author-image
Mukesh Pandit
Noida enconter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 11 मदर डेरी के पास चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। सेक्टर 56 टी पाइंट की तरफ से एक बाइक सवार  व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने लगा। जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति डिस्बैलेंस होकर गिर गया। पुलिस ने वार्निंग दी। इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया।  पुलिस ने जवाबी फायर किया । बदताश के पैर में गोली लगी। जिससे वो घायल हो गया। 

इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा

बदमाश को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान सोनू भारद्वाज पुत्र डालचंद भारद्वाज के रूप में हुई। कब्जे से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा .315 बोर, 02 सोने की मांग टीका, 02 जोड़ी सोने के कान कुंडल, 01 जोड़ी सोने की कानों की झुमकी, एक अदद सोने का गले का हार, तीन जोडी सोने के कानो के टाप्स, दो सोने की नाक की लोंग, 03 सोने की गले की चैन, 01 सोने की अंगूठी, 01 जोडी सोने के हाथों के कडे, 01 मंगल सूत्र  के अलावा बड़ी संख्या में जुलरी बरामद की है। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

राह चलते लोगों से करते थे लूटपाट

पुलिस ने बताया कि ये बाइक से राह चलते लोगों से लूटपाट करता है। साथ ही रैकी करके लोगों के घरों में चोरी करता है। बरामद किया गया माल ठिकाने लगाने जा रहा था। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। अभी तक की जांच में दस मुकदमा सामने आए है। जिसमें एक मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

Advertisment
Advertisment