/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/4kAR7wV7NaNfDs3y88WZ.jpg)
इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित आईईईएमए वूमेन इन पावर कॉन्क्लेव में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह। Photograph: (young Bharat)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इलेक्रामा-2025 प्रदर्शनी में हिस्सा लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आईईईएमए बूथ का उद्घाटन किया, इस दौरान आयोजित वूमेन इन पावर कॉन्क्लेव कार्यक्रम में फायरसाइड चैट में बियॉन्ड बाउंड्रीज़- वीमेन, लीडरशिप एंड द फ्यूचर ऑफ पावर" पर संवाद किया गया, जिसमें महिलाओं के नेतृत्व, शक्ति और भविष्य पर अपने विचार व्यक्त किए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/nH7gUPzhg2hlvDtsaiZY.jpg)
महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर मिले
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने महिलाओं के नेतृत्व में बढ़ती भूमिका और घर व काम पर साझा जिम्मेदारियों की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए गये, साथ ही बताया गया कि महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ अवसरों को अपनाना चाहिए, जिससे उनका भविष्य ऐसा बन सके जहां उन्हें अपने करियर और परिवार के बीच चयन न करना पड़े। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनका उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर देना है और इस दिशा में पुलिस बल में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
महिला सुरक्षा को विशेष महत्व
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें हर क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल करना, समाज के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिला सुरक्षा पहल को मजबूत किया गया है और पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। इसके अलावा, सामुदायिक पुलिसिंग के प्रयासों में भी वृद्धि देखी गई है। इस कॉन्क्लेव द्वारा महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। इस दौरान इलेक्रामा-2025 आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us