Advertisment

भेल के पास ट्रैफिक से मिलेगा निजात, CEO Lokesh M ने सड़क चौड़ीकरण के दिए निर्देश

दरअसल, इस रोड पर पीक आवर में हैवी ट्रैफिक रहता है। जिससे यहां जाम लगता है। लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। इसलिए इसे चौड़ा करने के लिए कहा गया। निरीक्षण में उनके साथ जीएम जल आरपी सिंह और डीजीएम सिविल विजय रावल मौजूद रहे।  

author-image
Jyoti Yadav
noida ceo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

नोएडा में रजनीगंधा से सीधे सेक्टर-16 की ओर भेल के पास ट्रैफिक जाम रहता है। इस सड़क को चौड़ा किया जाए। साथ ही भेल के साथ बाई ओर फ्री ट्रैफिक मूवमेंट के लिए कट बनाया जाए। ये निर्देश सीईओ लोकेश एम ने निरीक्षण के दौरान दिए। 

पीक आवर में हैवी ट्रैफिक

दरअसल, इस रोड पर पीक आवर में हैवी ट्रैफिक रहता है। जिससे यहां जाम लगता है। लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। इसलिए इसे चौड़ा करने के लिए कहा गया। निरीक्षण में उनके साथ जीएम जल आरपी सिंह और डीजीएम सिविल विजय रावल मौजूद रहे।  

Advertisment

बीच रोड पर यूरिनल और टॉयलेट निर्मित

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बीच रोड पर यूरिनल और टॉयलेट निर्मित है। जबकि पहले से ही यहां एक टॉयलेट का निर्माण है। ऐसे में यूरिनल को कही और शिफ्ट करने के लिए निर्देश भी दिए गए। वहीं रजनीगंधा अंडरपास के पास सेक्टर-16 की तरफ बायी ओर बने फुटपाथ सौंदर्यीकरण करने के लिए कहा गया। साथ ही सेक्टर-15 व सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और सीएसआर के जरिए कराने का निर्देश दिया गया।

Advertisment
Advertisment