/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/OqRCGiMTBc2tyErrnqXm.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
नोएडा में रजनीगंधा से सीधे सेक्टर-16 की ओर भेल के पास ट्रैफिक जाम रहता है। इस सड़क को चौड़ा किया जाए। साथ ही भेल के साथ बाई ओर फ्री ट्रैफिक मूवमेंट के लिए कट बनाया जाए। ये निर्देश सीईओ लोकेश एम ने निरीक्षण के दौरान दिए।
पीक आवर में हैवी ट्रैफिक
दरअसल, इस रोड पर पीक आवर में हैवी ट्रैफिक रहता है। जिससे यहां जाम लगता है। लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। इसलिए इसे चौड़ा करने के लिए कहा गया। निरीक्षण में उनके साथ जीएम जल आरपी सिंह और डीजीएम सिविल विजय रावल मौजूद रहे।
बीच रोड पर यूरिनल और टॉयलेट निर्मित
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बीच रोड पर यूरिनल और टॉयलेट निर्मित है। जबकि पहले से ही यहां एक टॉयलेट का निर्माण है। ऐसे में यूरिनल को कही और शिफ्ट करने के लिए निर्देश भी दिए गए। वहीं रजनीगंधा अंडरपास के पास सेक्टर-16 की तरफ बायी ओर बने फुटपाथ सौंदर्यीकरण करने के लिए कहा गया। साथ ही सेक्टर-15 व सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और सीएसआर के जरिए कराने का निर्देश दिया गया।