/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/sp-candidate-pramendra-bhati-2025-10-13-10-00-41.jpg)
Photograph: (X.com)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। समाजवादी पार्टी (सपा) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समीकरण को और सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने विधान परिषद स्नातक चुनाव में मेरठ-सहारनपुर सीट से गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि उनका प्रत्याशी बनाया जाना अधिवक्ता समाज और गुर्जर समाज दोनों के सम्मान की बात है। उन्होंने कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अधिवक्ताओं और मेरे समाज को बड़ा सम्मान दिया है।
शिक्षक सीट से हापुड़ के नितिन तोमर हैं उम्मीदवार
सपा पहले ही मेरठ-सहारनपुर खंड के शिक्षक सीट से हापुड़ के नितिन तोमर को उम्मीदवार बना चुकी है। अब पार्टी ने गुर्जर समाज से आने वाले प्रमेंद्र भाटी को उतारकर पश्चिमी यूपी में पीडीए गठजोड़ को राजनीतिक धार देने की रणनीति अपनाई है। माना जा रहा है कि यह फैसला गुर्जर समाज और अधिवक्ताओं को एकजुट करने की दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है।सूत्रों के मुताबिक, इस निर्णय के पीछे राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी और वरिष्ठ नेता देव रंजन नागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रमेंद्र भाटी का कहना है कि “प्रदेश में पीडीए की लहर चल रही है, और सपा इसे और मजबूत करने के लिए काम कर रही है।”
दूसरी बार गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं प्रमेंद्र
जानकारी के अनुसार, मेरठ-सहारनपुर स्नातक खंड में पश्चिमी यूपी के नौ जिले शामिल हैं, जहां गुर्जर और अधिवक्ता वर्ग की प्रभावशाली उपस्थिति है। गौरतलब है कि प्रमेंद्र भाटी लगातार दूसरी बार बार अध्यक्ष चुने गए हैं और इससे पहले दो बार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस सीट पर किसी पार्टी ने पहली बार किसी अधिवक्ता को उम्मीदवार बनाया है, जिससे सपा ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है।
noida news | Greater Noida News | MLC Candidate | Meerut-Saharanpur seat | Legislative Council Graduate elections