Advertisment

Greater Noida में दूसरे International Soft Tennis Championship का शुभारम्भ, कलाकरों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सोमवार को एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से छह दिनी दूसरी इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।

author-image
YBN News
International Soft Tennis Championship

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सोमवार को एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से छह दिनी दूसरी इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश चंद यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद दिनेश शर्मा ने किया। उद्घाटन के बाद, दक्षिण कोरिया और भारत के खिलाड़ियों के बीच एक शो मैच खेला गया।

यह भी पढ़ें- Greater Noida में 1.30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ स्मार्ट स्कूल, बेसिक शिक्षा मंत्री 19 मार्च को करेंगे उद्घाटन

आने वाले समय में उत्तर प्रदेश बनेगा खेलों का हब

इस अवसर पर खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, साई सेंटर की स्थापना करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में खेलों का माहौल तैयार किया जा रहा है और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश खेलों का हब बनेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला और तहसील स्तर पर भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Greater Noida प्राधिकरण होली के दिन तीन बार करेगा जलापूर्ति, जारी किए Mobile Numbers

कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

Advertisment

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में शुरू हुई दूसरी इंडिया इंटरनैशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए समा बांधा। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने सीता स्वयंवर और भक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे हिस्सा लेने पहुंचे। सभी बच्चे रंगारंग प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद सभी देशों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने झंडे के साथ लेकर मार्च पास्ट किया।

यह भी पढ़ें- Noida news: जापानी और डी पार्क के लिए टेंडर जारी, अप्रैल में शुरू होगा काम, 25 करोड़ होंगे खर्च

12 देशों के खिलाड़ी ले रहे है हिस्सा

उत्तर प्रदेश एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक ने बताया कि दूसरी इंडिया इंटरनैशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में करीब 12 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस इवेंट में भारत, भूटान, चेक रिपब्लिक, जापान, ईरान, नेपाल, साउथ कोरिया, थाईलैंड, हंगरी सहित 12 देशों के खिलाड़ हिस्सा लेने आ रहे है। बता दें कि द्वितीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 17 से 22 मार्च तक और प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट चैंपियनशिप 22 से 26 मार्च तक होगी। खेल का आनंद उठाने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। प्रवेश निशुल्क रहेगा। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से गहन जांच पड़ताल के बाद ही दर्शकों को अंदर जाने की अनुमति होगी। उत्तर प्रदेश को पहली बार इस चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Noida news: 350 बायर्स ने WTC Builder पर लगाए गंभीर आरोप, न प्लाट मिला और न रिटर्न

Advertisment
Advertisment