Advertisment

Sharda Suicide Case जांच में तेजी, प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर से जेल में पूछताछ

Sharda University Case: ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा आत्महत्या मामले में जांच तेज हो गई है। आंतरिक समिति ने जेल में बंद प्रोफेसरों समेत आरोपियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। रिपोर्ट शुक्रवार तक पुलिस को सौंपी जाएगी।

author-image
Suraj Kumar
sharda university case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा,आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में छात्रा की आत्महत्या मामले की जांच अब तेज हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से गठित की गई आंतरिक जांच समिति ने जेल में बंद प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य आरोपियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।  आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक नोएडा पुलिस को सौंपे जाने की संभावना है। पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई कर सकती है। 

अब तक डीन सहित चार प्रोफेसर सस्‍पेंड 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक इस मामले में 15 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन पुलिस की अगली कार्रवाई विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच रिपोर्ट पर निर्भर है। इस रिपोर्ट के बाद कुछ अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। इस बीच, विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित विभाग के डीन सहित कुल चार प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है।

परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल  

Advertisment

आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत के बाद पुलिस को काफी देर से सूचना दी गई। परिजनों का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे, तभी उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस देरी को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस से पूरी रिपोर्ट मांगी है और घटना में हुई देरी व लापरवाही को लेकर जवाब तलब किया है। 

छात्रा की मौत की गहन जांच हो- कोर्ट 

कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि छात्रा की मौत जैसे गंभीर मामलों में विश्वविद्यालय और प्रशासन की भूमिका की गहन जांच की जाए। फिलहाल पुलिस, विश्वविद्यालय प्रशासन और न्यायिक प्रणाली तीनों ही स्तरों पर यह मामला गंभीरता से जांच के दायरे में है।  इस घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के फोन और लैपटॉप को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा हुआ है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। 

Advertisment

कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

गौरतलब है कि गुरुग्राम निवासी छात्रा ने बीते शुक्रवार को छात्रावास के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने विभाग के प्रोफेसरों और अन्य स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने नोट में दो शिक्षकों का नाम भी स्पष्ट रूप से लिखा है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, अन्य संदिग्ध कर्मचारियों और प्रोफेसरों से भी पूछताछ की जा रही है।

Advertisment
Advertisment