Advertisment

Greater Noida में Multinational Company का लाखों का पैकेज की नौकरी छोड़ Shubham बने लेफ्टिनेंट

ग्रेटर नोएडा के खेड़ा धर्मपुरा गांव के शुभम शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की नौकरी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके बाद घर पहुंचने पर बुधवार को उनका गांव में भव्य स्वागत किया गया।

author-image
YBN News
एडिट
शुभम शर्मा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

ग्रेटर नोएडा के खेड़ा धर्मपुरा गांव के शुभम शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की नौकरी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके बाद घर पहुंचने पर बुधवार को उनका गांव में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान विधायक श्रीचंद शर्मा के अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Greater Noida में परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों पर जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर

विधायक श्रीचंद शर्मा ने दी शुभकामनाएं

Advertisment

विधायक श्रीचंद शर्मा ने शुभम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए गर्व का विषय बताया है। साथ ही भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। शुभम शर्मा की शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय झांसी से हुई है। तेलंगाना बोर्ड से इंटरमीडिएट करने के बाद पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की। शुभम के पिता कैप्टन उमेश कुमार  शर्मा सेना शिक्षा कोर से 32 साल सेवा प्रदान करने के बाद रिटायर हुए है।

यह भी पढ़ें- Greater Noida में चल रही state Senior Kabaddi Competition में मेरठ की टीम बनी Champion

सेना में नौकरी करने को दी प्राथमिकता

Advertisment

बीटेक करने के बाद शुभम बेहतर पैकेज पर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे थे। लेकिन पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए सेना में नौकरी करने को प्राथमिकता दी। आठ मार्च को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह गांव लौटे तो पूरे क्षेत्र में जश्न मनाया गया। बधाई देने वालों का तांता उनके घर पर लगा हुआ है। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पीतांबर शर्मा ने लेफ्टिनेंट शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें- Noida International Airport से विमानों के उड़ान का बढ़ा इंतजार, CM ने जताई नाराजगी

Advertisment
Advertisment