/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/tsy1bC4mI2e4ipoOoYfm.jpg)
इंग्लैंड से आए छात्रों का पारपंरिक ढंग से स्वागत किया गया। Photograph: (young Bharat)
ग्रेटर नोएडा।, वाईबीएन संवाददाता।
जीएनआईओटी (जीआईएमएस) में यूनाइटेड किंगडम स्थित अभेय गेट कॉलेज के विद्यार्थियों के समूह को शैक्षणिक भ्रमण पर भारत आमंत्रित कर बुलाया तथा अपने संस्थान का भ्रमण कराया। इस विशेष अवसर पर जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने भारत की समृद्ध विरासत और इसकी विकास यात्रा पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया।
शैक्षणिक आदान-प्रदान के महत्व पर डाला प्रकाश
उन्होंने भारत की ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधता और आर्थिक उन्नति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत जीआईएमएस संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉ. रुचि रायत के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए इस शैक्षणिक आदान-प्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने भारतीय संस्थान जीआईएमएस और यूनाइटेड किंगडम के अभेय गेट कॉलेज के बीच शैक्षिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा व्यक्त की।
संवाद को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई
कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय संबंध समन्वयक प्रोफेसर चारुल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और अतिथियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने दोनों संस्थानों के बीच आपसी सहयोग और संवाद को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम में जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक संवाद दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करेंगे। स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान में विदेशी विद्यार्थियों के समूह का उनके शिक्षकों के साथ अपने संस्थान में देखकर काफी गर्व महसूस हो रहा तथा आगे भी संस्थान परिसर में इस तरह के विदेशी विद्यार्थियों का भ्रमण लगातार आयोजित किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us