/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/pKcpsfo0oTz9Mn8OzCka.jpg)
Photograph: (young Bharat)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
औद्योगिक केन्द्र-2 ईकोटेक-3 में एक नई पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया गया है। इस दौरान हवन-पूजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग व आईबीए के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे। यह पुलिस चौकी इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए) संस्था के सदस्यों के अथक प्रयासों के द्वारा निर्मित किया गया, इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करना है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/OODAqOEmQyaauuSJY1ea.jpeg)
निवासियों को मिलेगा सुरक्षित माहौल
इस अवसर पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि मैं आप सबका इस नवनिर्मित पुलिस चौकी के शुभारम्भ पर स्वागत करता हूँ। हमें उम्मीद है कि यह पुलिस चौकी इस क्षेत्र के निवासियों और उद्योगों के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करेगी। आईबीए के महासचिव सुनील दत्त ने बताया कि इकोटेक-3 में पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र -2 बनने से उद्यमियों क़ो भयमुक्त माहौल मिलेगा और घटनाओं पर रोक लगेगी। आईबीए ने पुलिस चौकी का निर्माण कराकर एक नई मिशाल कायम की।
चौकी के लिए बिजनेस एसो का आभार
आईबीए की उपाध्यक्ष डॉ खुशबू सिंह ने बताया कि यह पुलिस चौकी हमारे औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी की प्रथम चौकी इंचार्ज पूनम बघेल ने कहा कि मैं इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस पुलिस चौकी के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह हमारे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर आई बी ए के उपाध्यक्ष पराग अग्रवाल संस्था के सदस्य आशीष शुक्ला, विनीत त्यागी, रचना जैन, सचिन जैन, अजय धीमान, प्रवीण धीमान, अक्षय धीमान, संजय पांचाल, मोहम्मद अनीश तथा पुलिस विभाग के तरफ से निरीक्षक अपराध रामचन्द्र, उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह व चौकी इंचार्ज जलपुरा ब्रह्मप्रकाश, हेड कांस्टेबल ओमकार आदि मौजूद रहे।