Advertisment

Industrial Center-2 में उद्यमियों की मदद से बनी पुलिस चौकी का पूजा-पाठ कर किया शुभारंभ

यह पुलिस चौकी  इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए) संस्था के सदस्यों के अथक प्रयासों के द्वारा निर्मित किया गया, इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करना है। 

author-image
Mukesh Pandit
post

Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।

औद्योगिक केन्द्र-2 ईकोटेक-3 में एक नई पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया गया है। इस दौरान हवन-पूजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग व आईबीए के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे। यह पुलिस चौकी  इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए) संस्था के सदस्यों के अथक प्रयासों के द्वारा निर्मित किया गया, इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करना है। 

post
 पुलिस चौकी की हुई शुरुआत पर मिलकर पूजा-अर्चना करती पुलिस व उद्यमी। Photograph: (young Bharat)
Advertisment

निवासियों को मिलेगा सुरक्षित माहौल 

इस अवसर पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि  मैं आप सबका इस नवनिर्मित पुलिस चौकी के शुभारम्भ पर स्वागत करता हूँ। हमें उम्मीद है कि यह पुलिस चौकी इस क्षेत्र के निवासियों और उद्योगों के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करेगी। आईबीए के महासचिव सुनील दत्त ने बताया कि इकोटेक-3 में पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र -2 बनने से उद्यमियों क़ो भयमुक्त माहौल मिलेगा और घटनाओं पर रोक लगेगी। आईबीए ने पुलिस चौकी का निर्माण कराकर एक नई मिशाल कायम की। 

Advertisment

चौकी के लिए बिजनेस एसो का आभार

आईबीए की उपाध्यक्ष डॉ खुशबू सिंह ने बताया कि यह पुलिस चौकी हमारे औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी की प्रथम चौकी इंचार्ज पूनम बघेल  ने कहा कि मैं इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस पुलिस चौकी के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह हमारे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर आई बी ए के उपाध्यक्ष पराग अग्रवाल संस्था के सदस्य आशीष शुक्ला, विनीत त्यागी, रचना जैन, सचिन जैन, अजय धीमान, प्रवीण धीमान, अक्षय धीमान, संजय पांचाल,  मोहम्मद अनीश तथा पुलिस विभाग के तरफ से निरीक्षक अपराध रामचन्द्र, उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह  व  चौकी इंचार्ज जलपुरा ब्रह्मप्रकाश, हेड कांस्टेबल ओमकार आदि मौजूद रहे।

Advertisment

Sports News : लखनऊ के कनिष्क पांडेय बने फिक्की स्पोर्ट्स यूपी चैप्टर के अध्यक्ष, खेल को मानते हैं आंदोलन

Advertisment
Advertisment