Advertisment

थिएटर कार्यशाला ‘रंग-सोपान’:ललित कलाओं के माध्यम से युवाओं, महिलाओं ने सीखे गुर

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था पंद्रह साल से बड़े बच्चे, युवक, युवतियां, महिलाएं और पुरुषों को थिएटर-कला से जोड़ना था। हर उम्र और वर्ग को लोगों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया।  यह कार्यशाला सफल व ज्ञान वर्धक सिद्ध हुई।

author-image
Mukesh Pandit
Rang Sopan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।जलवायु विहार में 11 से 21 जून, 2025 तक “यूथ फॉर नेशन” गैर सरकारी संगठन द्वारा एक निशुल्क थिएटर कार्यशाला ‘रंग-सोपान’ का आयोजन किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था पंद्रह साल से बड़े बच्चे, युवक, युवतियां, महिलाएं और पुरुषों को थिएटर-कला से जोड़ना था। हर उम्र और वर्ग को लोगों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया।

Rang sopan02

युवाओं के करियर निर्माण में सहायता

गैर सरकारी संगठन यूथ फॉर नेशन, जो अलग-अलग सामाजिक विषयों पर काम करता है। युवा फाउंडेशन के बैनर तले निशुल्क चिकित्सा शिविर, विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं (वर्कशॉप) और लघु फिल्म महोत्सव आयोजित करते हैं। यूथ फॉर नेशन  का लक्ष्य युवाओं के करियर निर्माण में सहायता और रोजगार जागरूकता के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करना और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना है। “यूथ फॉर नेशन” के अध्यक्ष सुनील त्यागी ने बताया की इस कार्यशाला का आयोजन यूथ फॉर नेशन के तत्वावधान में, किया जा रहा है। ललित कलाओं के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति,एवं समाज के प्रति संवेदनशीलता की भावना जागृत करना ही यूथ फॉर नेशन का लक्ष्य है, इसी कड़ी में अब तक ग्रेटर नोएडा में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, एवं संगोष्ठी और ‘बंगाल 1947’ जैसी फिल्म के शोज़ भी सफलता पूर्वक करवा चुका है।

Rang Sopan03

प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विशेष अतिथि के रूप में, जलवायु विहार सोसाइटी के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और प्रसिद्ध पत्रकार आलोक बंसल मंचासीन हुए व प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उत्साहित भी किया।
इस कार्यशाला का मौलिक विचार अरुण अरोड़ा जी का था। एक व्यवसायी होते हुए भी पिछले 30 दशकों से नाट्य और फिल्म उद्दयोग से जुड़े रहे है व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य बनकर देश सेवा में योगदान दे रहे हैं। श्रीमति अनीता के नेतृत्त्व मे इस ‘रंग-सोपान’ कार्यशाला का पाठयक्रम नियोजित किया गया। जिसमे लेखन, वाचन, अभियन की बारीकियाँ व नाट्यशास्त्र का इतिहास भी बताया गया। 

कार्यशाला सफल व ज्ञान वर्धक सिद्ध हुई

उनके सहयोगी शिक्षकों में श्रीमति एकता सिंह, कशिश चौहान, अदित्या व दीया ने भी प्रतिभागियों को अपने अभिनय के अनुभव से प्रशिक्षित किया। श्रीमति लक्ष्मी शुक्ल इस कार्यशाला में उपाध्यक्ष थीं, उन्होने महान ऋषि भरतमुनि द्वारा रचित नाट्यशास्त्र के इतिहास और थिएटर और हमारे नित्य जीवन में नवरसों का महतत्त्व समझाया। कार्यशाला के 12 दिन नई गतिविधियों से औतप्रोत रहे। प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन तो हुआ ही साथ ही साथ मनोरंजन भी हुआ। यह कार्यशाला सफल व ज्ञान वर्धक सिद्ध हुई। Rang Sopan workshop

Advertisment
Rang Sopan workshop
Advertisment
Advertisment