Advertisment

आज की स्त्री कल के भारत की मजबूत नींवः Malini Awasthi

आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड वूमेन कॉन्फ्रेंस-2025 में प्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कहा कि "आज की स्त्री, कल के भारत की मजबूत नींव" है। उन्होंने संतुलित करते हुए करियर बनाने की सलाह दी।

author-image
Jyoti Yadav
Malini Awasthi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन डेस्क |आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा  में प्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने समां बांध दिया। कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मालिनी अवस्थी ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों से बराबरी करने की जरूरत नहीं है। महिलाएं पुरुषों से कहीं आगे हैं । इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का विषय था- वर्ल्ड वूमेन कॉन्फ्रेंस -2025। 

WhatsApp Image 2025-07-19 at 12.17.55

स्त्री कल के भारत की मजबूत नींव

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए मालिनी अवस्थी ने कहा कि आज की स्त्री कल के भारत की मजबूत नींव है। औरत सबसे पहले परिवार की इकाई के महत्व को समझें। मेरी आज की लड़कियों को नसीहत है कि वे करियर बनाएं, लेकिन अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को ना छोड़ें। सही समय पर विवाह करें। मालिनी अवस्थी ने इस मौके पर अवधी और भोजपुरी में गीत भी सुनाए। पद्मश्री मालिनी अवस्थी का स्वागत आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन जी गुप्ता और कॉलेज समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया।

Advertisment

ANNUAL MEETING

सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का हाथ 

इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश की मशहूर हस्तियां सम्मिलित हुईं। बोटलैब डायनेमिक्स की संस्थापक और एमडी डॉ. सरिता अहलावत, भारतीय संघ ऑफ रशियन कंपेट्रिऑट की अध्यक्ष एलिना बर्मन, लेखिका डॉ. रिचा सूद, मशहूर एंकर श्वेता झा, मेरठ विकास प्राधिकरण की सीएफओ मनुलक्ष्मी मिश्रा, मेजर नुपुर गुप्ता समेत 36 दिग्गजों ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। आयरलैंड के राजदूत अखिलेश मिश्र समेत कई वक्ताओं ने विदेश से भी ऑनलाइन संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन  योगेश मोहन जी गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। आईआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश मोहन जी गुप्ता ने कहा कि किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का हाथ होता है वह मां, बहन, भाभी किसी भी रूप में हो सकती है। अगर मैं आप लोगों के बीच में अपनी बात रख रहा हूं तो इसके पीछे मेरी मां का संघर्ष है।  

Advertisment

JOURNALIST

कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद 

इससे पहले कॉलेज के डीजी प्रोफेसर अंकुर जौहरी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अमित राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर इशिता अरोड़ा ने किया। कॉन्फ्रेंस के तीनों दिन एचआर हेड अजय राम पुरी, डॉयरेक्टर प्रो. उमेश कुमार, निदेशिका डॉ. पूनम पांडेय, निदेशक डॉ. चेतन खेमराज, डॉयरेक्टर डॉ नकुल गुप्ता, निदेशक डॉ. संजय सिंह, डीन विकास मिश्र, डीन डॉ अभयानंद, जेएमसी विभाग के हेड वैभव उपाध्याय समेत कॉलेज के तमाम लोग मौजूद रहे।

Advertisment

PROGRAM

Advertisment
Advertisment