Advertisment

शॉट सर्किट से Noida में दो जनरल स्टोर में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

नोएडा के सेक्टर-49 में दो पंसारी की दुकान में आग लग गई। आग पहले एक दुकान में लगी उसने बगल वाली दुकान को अपनी अपेट में ले लिया। इसके बाद तेजी से आग फैली।

author-image
Jyoti Yadav
शॉट सर्किट से Noida में दो जनरल स्टोर में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता 

नोएडा के सेक्टर-49 में दो पंसारी की दुकान में आग लग गई। आग पहले एक दुकान में लगी उसने बगल वाली दुकान को अपनी अपेट में ले लिया। इसके बाद तेजी से आग फैली। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर दमकल एक-एक करके छह गाड़ियों को भेजा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है। गनीमत रही कि आग फैली नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

पानी का भारी छिड़काव किया गया

आग दोपहर करीब दो बजे के आसपास लगी। आग लगते ही दुकान में रखा सामान जलने लगा। पंसारी का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई आया नहीं। आग लगते ही बाजार में शोर शराबा मच गया। वहां मौजूद लोगों  ने इसकी जानकारी  पुलिस को दी। दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आस पास भी पानी का भारी छिड़काव किया गया। ताकि आग फैले नहीं। 

दो युवतियों ने कूदकर अपनी जान बचाई

बता दे नोएडा में दो सप्ताह में चौथी बड़ी आग की घटना है। पहली ग्रेटरनोएडा में गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी थी। जिसमें दो युवतियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरी सेक्टर-18 के प्लाजा में आग लगी। यहां करीब 22 लोगों को चोट लगी थी। जिसमें तीन गंभीर रुप से घायल हुअए। तीसरी आग बेहलोलपुर गांव में कबाड़ की दुकान और झुग्गियों में लगी। जिससे दर्जनों झुग्गियां जल गई। चौथी आग दो दुकानों में लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग से दुकान के अंदर रखा लाखों का मॉल जलकर राख हो गया है। कोई जनहनि नहीं है।

Noida greater noida Noida Authority
Advertisment
Advertisment