/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/jPo6CIc7qQoYLBCcBgfo.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
वैलेंटाइन डे पर मॉल्स कपल्स के लिए सबसे पसंदीदा हैंगआउट स्पॉट बन जाते हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर नोएडा के मॉल्स में खास रौनक देखने को मिली। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया कपल्स के लिए परफेक्ट डेट स्पॉट बना। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए रोमांटिक थीम पर सजावट की गई थी। कपल्स ने यहां शानदार डिनर, रोमांटिक मूवी और एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाया।
स्पेक्ट्रम मेट्रो में ‘दावत-ए-इश्क’ फूड फेस्टिवल ने खींचा ध्यान
सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो में वैलेंटाइन डे पर ‘दावत-ए-इश्क’ फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने भारत के अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा। ‘फ्लेवर ऑफ लव’ थीम के तहत खास तौर पर मीठे पकवानों और कपल्स के लिए कस्टमाइज्ड डिशेज़ को पेश किया गया। फेस्टिवल में लाइव म्यूजिक, शायरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रोमांटिक माहौल को और खास बना दिया। स्पेक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) अजेन्द्र सिंह ने कहा,यह सिर्फ एक फूड फेस्टिवल नहीं था, बल्कि प्यार और साथ का जश्न था। हर डिश के पीछे एक रोमांटिक कहानी थी, जो इस मौके को और भी यादगार बना रही थी।
गुलशन वन 29 मॉल में हार्ट-थीम डेकोरेशन बना आकर्षण का केंद्र
नोएडा के गुलशन वन 29 मॉल में भी वैलेंटाइन डे पर खास सजावट देखने को मिली। विशाल हार्ट-थीम डेकोरेशन और सेल्फी पॉइंट्स ने कपल्स को आकर्षित किया। कई जोड़ों ने यहां सेल्फी ली और अपने प्यार को कैमरे में कैद किया। इसके अलावा, फूड कोर्ट में भी रोमांटिक थीम के तहत डिनर स्पेशल ऑफर रखे गए थे, जिससे कपल्स का अनुभव और भी खास हो गया।