Advertisment

किसानों की Greater Noida Authority के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा  के चौदह किसान संगठनों के नेताओं की बुधवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि की अध्यक्षता में दो एसीईओ और अन्य ओ एस डी की उपस्थिति में हुई वार्ता काफी सकारात्मक रही।

author-image
Jyoti Yadav
किसानों की Greater Noida Authority के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

संयुक्त किसान मोर्चा  के चौदह किसान संगठनों के नेताओं की बुधवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि की अध्यक्षता में दो एसीईओ और अन्य ओ एस डी की उपस्थिति में हुई वार्ता काफी सकारात्मक रही। गुरुवार को जिलाधिकारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं के सम्बन्ध में वार्ता होने के बाद 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ  की वार्ता होगी। 

सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया

किसान संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय किए जाने के शासन स्तर के  मुद्दे पर प्राधिकरण की ओर से सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया गया, साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की मांगों के बारे में प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार और ओएसडी ने कुछ मांगों को तुरन्त ही पूरा करने और कुछ अन्य मांगों को भी जल्द ही बोर्ड में पास कराकर किसानों के पक्ष में निर्णय लेने का भरोसा दिया।

 इसी क्रम में 27 मार्च को जिलाधिकारी के साथ एसके.एम. के नेताओं की होने  वाली वार्ता में एनटीपीसी, यूपीएसआईडीए और ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना के अलावा रेलवे, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जे.पी. बिल्डर परियोजना तथा शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट और सेतु निगम, बिजली और पाइप लाइन परियोजना के साथ साथ जेवर एयरपोर्ट,और डीएमआईसी तथा डीएफसीसी परियोजना के सक्षम अधिकारियों से होने वार्ताओं का समय भी तय होगा तत्पश्चात 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता तय हो चुकी है।

मोर्चा में जुड़े हुए सभी किसान संगठनों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता  के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता आज की वार्ता में शामिल हुए।

Advertisment
Advertisment