/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/mike-mcatee-2025-11-15-22-57-37.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। Greater Noida News: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स को लेकर वर्ल्ड बॉक्सिंग के एक्टिंग सेक्रेटरी जनरल माइक मैकएटी ने भारत की सराहना करते हुए इसे एक "डिवेलपिंग बॉक्सिंग पावरहाउस" बताया। उन्होंने कहा कि इतने प्रतिष्ठित इवेंट की मेजबानी ग्रेटर नोएडा के लिए सम्मान की बात है। बता दें कि 16 से 20 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में होने वाले वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में 18 देशों के 130 से ज्यादा बॉक्सर हिस्सा लेंगे। ये मुकाबले शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे।
#WATCH | Greater Noida, UP | On World Boxing Cup finals, Acting Secretary General of World Boxing, Mike McAtee, says, "... It is very fitting that we're having the finals here. I've seen a lot of these boxers compete over the last year. I can tell you the boxing is going to be… pic.twitter.com/obw3rlNim3
— ANI (@ANI) November 15, 2025
“इस बार का बॉक्सिंग एक्शन शानदार होगा”
मैकएटी ने कहा, “यह बेहद उपयुक्त है कि फाइनल मुकाबले यहां हो रहे हैं। मैंने पिछले एक साल में इन बॉक्सर्स को करीब से खेलते हुए देखा है। मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि इस बार का बॉक्सिंग एक्शन शानदार होने वाला है। हम सभी इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।” उन्होंने भारतीय बॉक्सर्स की लगातार प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी हर अवसर का उपयोग अपने खेल को निखारने में कर रहे हैं, इसलिए भारत अब विश्व बॉक्सिंग में तेजी से उभरती शक्ति बन चुका है।
फाइनल मुकाबले देखने के लिए उत्साह
फाइनल मुकाबलों को देखने के लिए देश-विदेश के बॉक्सिंग प्रशंसकों में उत्साह है, और आयोजन स्थल पर विशेष तैयारियां की गई हैं। आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट भारत की अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिष्ठा को और मजबूत करेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us