/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/BE7jvuOePdG4ca6wE9v5.jpg)
YBN PALAMU:-
इस दौरान आबादगंज रेलवे क्रासिंग बंद था। तो वह क्रासिंग पार कर दो पटरी के बीच में खड़ा हो गया। उस समय एक पटरी से मालगाड़ी गुजर रही थी। तभी दूसरी पटरी पर भी मालगाड़ी आ गई। बीच में जगह कम रहने के कारण वह अनियंत्रित होकर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसके दोनों पैर कट गए और वह वहीं पर तड़प-तड़प कर मर गया। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।
Advertisment