Advertisment

PALAMU:-सौरभ कुमार तिवारी बना सेक्रेड हर्ट स्कूल का टापर

आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, शतप्रतिशत परीक्षार्थी सफल, टाप टेन में 15 परीक्षार्थियों में 4 छात्राएं व 11 छात्रों ने पाया स्थान, वन टू थ्री में छात्राें का कब्जा,

author-image
Md Zeeshan Samar
एडिट
icse result 2025

Sacred Heart School result 10th

YBN PALAMU:-

 YBN मेदिनीनगर:-

आईसीएसई बोर्ड 10 वीं 2025 का परीक्षा परिणाम बुधवार को दोपहर में घोषित हो गया। इसमें स्थानीय सेक्रेड हर्ट स्कूल के 15 छात्र-छात्राएं टाप टेन में जगह बनाने में सफल रहे। इसमें वन टू थ्री में तीन छात्र व एक छात्रा शामिल है। इसमें छात्र सौरभ कुमार तिवारी 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टापर बना है। युवराज गुप्ता 97.8 प्रतिशत अंक के साथ सेकेंड टापर, आर्यन अग्रवाल व युथिका सिंह बरस 96.8 प्रतिशत मार्क्स प्राप्तकर स्कूल की थर्ड टापर बने। मोहम्मद अकरम कुमार 96.4 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। स्नेहा आर्यन व वेद अग्रवाल 96.2 प्रतिशत अंक हासिलकर पांचवें,सौरव राज व वस्तल विभव 96 प्रतिशत अंक के साथ छठे, सूर्यांशु गुप्ता 95.6 प्रतिशत अंक हासिलकर सातवें, गरिमा चरण 95.4 प्रतिशत अंक के साथ आठवें, आर्यन राज 95.2 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर नौवें,अकक्षत भाटिया, अर्नव पांडेय व इश्किा 94.8 प्रतिशत अंक के साथ टा टेन में 10 वे स्थान पर रहे। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आईसीएसई परीक्षा 2025 में इस स्कूल से 169 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए। इनमें 45 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 56 परीक्षार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। 52 परीक्षार्थियों ने 70-80 प्रतिशत व 16 परीक्षार्थियों ने 60 से 70 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। प्राचार्या विनीफ्रेड एस ने सफल सभी परीक्षार्थियों समेत पूरे स्कूल परिवार ने बधाई दी है। मालूम हो कि इस बार के टापर ने 2024 के टापर की तुलना में एक प्रतिशत अधिक अंक अर्जित किया है।

ICSE SACRED HEART TOPPERS
ICSE SACRED HEART TOPPERS

ICSE SACRED HEART TOPPERS
ICSE SACRED HEART TOPPERS

ICSE SACRED HEART TOPPERS
ICSE SACRED HEART TOPPERS

ICSE board Sacred Heart School Toppers 

top 10:-

1st position:-Saurabh Kumaar Tiwary-(98.4%)

2nd position:-Yuvraj Gupta-(97.8%)

3rd position:-Aryan Agarwal-(96.8%)

3rd position:-Yuthika Singh-(96.8%)

4th position:-Mohammad Akram-(96.4%) 

5th position:-Sneha Aryan-(96.2%)

5th position:-Ved Agarwal-(96.2%)

6th position:-Saurav Raj-(96%)

6th position:-Vatsal Vaibhav-(96%)

7th position:-Suryanshu Gupta-(95.6%)

8th position:-Garima Charan-(95.4%)

9th position:-Aryan Raj-(95.2%)

10th position:-Akshat Bhatia-(94.8%)

10th position:-Arnav Pandey-(94.8%)

10th position:-Ishika-(94.8%)

Advertisment
Advertisment