Advertisment

PALAMU:-200 ग्राम सोना व सवा लाख नगद ले उड़े उचक्के

YBN PALAMU:- पांकी थाना क्षेत्र के सगालीम में शुक्रवार की रात्रि दुकान बंद कर घर जा रहे संतोष सोनी के झोले को उचक्कों ने ले भागा। संतोष सोनी ने बताया कि हर दिन की तरह रात्रि सात बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे

author-image
Md Zeeshan Samar
GOLD MONEY

YBN PALAMU :-

इसी बीच सगालीम स्टैंड में फल की खरीदारी करने के लिए रूके। इसी बीच उचक्कों ने झोला गायब कर दिया। झोले में लगभग  200ग्राम के अलग-अलग आभूषण व एक लाख बीस हजार रूपये नगद व मोबाईल था। उचक्कों का पीछा करते हुए रजवाडीह तक गये । झाड़ी से मोबाईल भी बरामद हुआ। जिसे सदर पुलिस ने जब्त किया है। पांकी थाना में शनिवार की सुबह आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment
Advertisment