/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/L91Qi4TRmzsdfu5q2fMK.jpg)
YBN PALAMU :-
Advertisment
इसी बीच सगालीम स्टैंड में फल की खरीदारी करने के लिए रूके। इसी बीच उचक्कों ने झोला गायब कर दिया। झोले में लगभग 200ग्राम के अलग-अलग आभूषण व एक लाख बीस हजार रूपये नगद व मोबाईल था। उचक्कों का पीछा करते हुए रजवाडीह तक गये । झाड़ी से मोबाईल भी बरामद हुआ। जिसे सदर पुलिस ने जब्त किया है। पांकी थाना में शनिवार की सुबह आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Advertisment