Advertisment

PALAMU:-बाबूलाल मरांडी से मिला झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

जेपीएससी 11 वीं व 13वीं परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी पलामू:- झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को रांची में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की है।

author-image
Md Zeeshan Samar
बाबूलाल मरांडी से मिलते  झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

बाबूलाल मरांडी से मिलते झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

 इस दौरान 11वीं व 13वीं जेपीएससी के लंबित परिणाम को लेकर चर्चा की गई। छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि परीक्षा का परिणाम लगभग 11 महीने से तैयार है, फिर भी झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) इसे जारी करने से इनकार कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सतनारायण शुक्ला, महासचिव प्रकाश कुमार व संगठन के संरक्षक राहुल कुमार सहित अन्य शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि आयोग के सदस्यों द्वारा परिणाम पर हस्ताक्षर नहीं करने से छात्रों के बीच गहरा आक्रोश है। यह संदेह भी जताया गया कि कहीं यह मामला भी भ्रष्टाचार से ग्रसित न हो जाए। अध्यक्ष सत्यनारायण ने बताया कि छात्र पिछले 6 दिनों से रांची में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बावजूद इसके सरकार व न ही आयोग की ओर से अब तक कोई ठोस पहल की गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने छात्रों को भरोसा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। कहा कि वे इस न्यायपूर्ण लड़ाई में छात्रों के साथ है। बताया कि मंगलवार को छात्रों द्वारा जेपीएससी कार्यालय का घेराव कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के छात्र भाग लेंगे। सभी प्रमुख कोचिंग संस्थान भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। छात्रों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि परिणाम जारी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

Advertisment
Advertisment