Advertisment

PALAMU:-श्री आनंदमूर्ति का मना 104 वां जन्मोत्सव

काली गई भव्य शोभायात्रा, साधना, सांस्कृतिक व भाषायी विविधता में गूंजा ‘आनंद’ का स्वर पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज में सोमवार को प्रभात रंजन सरकार ‘ श्री आनंदमूर्ति जी’ का 104वां जन्मदिवस मनाया गया ।

author-image
Md Zeeshan Samar
भव्य शोभायात्रा

भव्य शोभायात्रा Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

Advertisment

इसमे आनंद मार्गियों ने इसे  पूरे उत्साह श्रद्धा व भक्ति भाव से आनंद पूर्णिमा उत्सव के रूप में मनाया गया। सोमवार की 
 सुबह जागृति परिसर में भजन, कीर्तन व  सामूहिक साधना के साथ कार्यक्रम का  शुभ आरंभ हुआ । इसके बाद  
 भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह  स्टेशन रोड, चर्च रोड, कचहरी चौक, सरकारी बस डिपो, 
छहमुहान, सदीक चौक होते हुए स्टेशन चौक से पुनः जागृति परिसर लौटकर संपन्न  हुई। जिले भर से आए सैकड़ों 
आनंदमार्गियों ने इसमें भाग लिया।  "मानव-मानव एक है, मानव का धर्म एक है" जैसे उदात्त नारों के साथ प्रेम,
 शांति और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में कोशिकी नृत्य और तांडव प्रतियोगिता ने विशेष आकर्षण बटोरा।
 बच्चों के लिए पेंटिंग, क्विज आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिससे पूरा वातावरण आनंदमय हो उठा।
कार्यक्रम के दौरान श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा प्रदत्त आनंदवाणी का विभिन्न भाषाओं—मगही, हिंदी, संस्कृत,
 अंग्रेज़ी, बंगाली, नागपुरी, मैथिली आदि में वाचन किया गया।
वरिष्ठ आनंदमार्गी अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि श्री आनंदमूर्ति जी ने मानव मात्र के शारीरिक,
 मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए तांडव, कोशिकी नृत्य और साधना का मार्ग प्रशस्त करते हुए आनंद
 मार्ग मिशन की स्थापना की। आज यह मिशन दुनिया के कोने-कोने में समाज के चतुर्दिक विकास हेतु कार्यरत है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment