/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/1000163175-2025-07-12-20-47-41.png)
YBN PALAMU crime reprot
YBN PALAMU:-
अभियान के दौरान एक ओवरलोडेड हाइवा रांची रोड चियांकी से जब्त किया गया, जिसमें भारी मात्रा में डस्ट लदा हुआ था। इस पर 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं छतरपुर क्षेत्र से 10 बिना नंबर के ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिनपर कुल डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जब्त किए गए ट्रैक्टर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। इस पर डीटीओ ने प्रत्येक चालक पर पांच-पांच हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया। साथ ही नंबर प्लेट नहीं रहने पर भी अलग से दंडित किया गया। डीटीओ जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि छतरपुर क्षेत्र में कई ट्रैक्टर बिना नंबर और ओवरलोड स्थिति में चल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को छतरपुर- पंडवा रोड में विशेष जांच अभियान चलाया गया। डीटीओ ने आम लोगों से अपील की है कि यदि बिना नंबर या ओवरलोडेड वाहन की कोई जानकारी हो, तो तुरंत परिवहन विभाग को सूचित करें। प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा