/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/bb-2025-09-16-18-52-34.jpg)
ब्लड बैँक के बाहर प्रमाण पत्र के साथ रक्तदाता व अन्य, Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
इसका आयोजन जमाअत-ए-इस्लामी हिंद व इस्लामिक स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (एसआईओ) की डालटनगंज ईकाई ने किया। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे शाम तक स्थानीय मेदिनीराय मेडिकल कालेज एंड अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में यह रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 10 यूनिट रक्त दान किया गया। इस मौके पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के पलामू ईकाई के अध्यक्ष अली इमाम ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहीवस्सलम की जीवनी इंसानों के लिए एक बेहतरीन नमूना है। इसमें इंसानों के साथ स्नेह, हमदर्दी, समानता व इंसाफ की ढेरों मिसालें मिलती हैं। इससे हम सब को सीख लेने की जरूरत है। अपनी जीवन को ज़्यादा से ज्यादा इंसानों की भलाई के काम में लाने की कोशिश करें। इस शिविर के सफल आयोजन में शाहनवाज अहमद, मोहम्मद आफताब, डा.याकूब, वजदान अहमद, वाहिद अहमद समेत ब्लड बैंक के तकनीकी कर्मचारी वगैरह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।