Advertisment

PALAMU:-सीबीएसई 12वीं की पूरक परीक्षा शुरु,

पलामू: मेदिनीनगर व चैनपुर के एक-एक केंद्र पर मंगलवार को सीबीएसई 12वीं की पूरक परीक्षा 2025 शुरु हुई। यह परीक्षा 22 जुलाई तक संचालित होगी।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000164849

सीबीएसई की पूरक परीक्षा संबंधित जानकारी देते एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक आलोक कुमार। Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

Advertisment

दोनों केंद्रों पर चार जिले पलामू, गढ़वा, लातेहार व गुमला के परीक्षार्थी शामिल हुए। स्थानीय चियांकी स्थित एमके डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर मंगलवार को सीबीएसई के 196 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। रोटरी स्कूल चैनपुर केंद्र पर कुल 110 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए‌। 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित थें। 12वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य व कला संवर्ग में कुल 16 विषयों की परीक्षा हुई। इसमें भौतिकी, रसायन,गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी कोर, अर्थशास्त्र ,अकाउंट आदि विषयों की परीक्षा शामिल है। 

इस अवसर पर सीबीएसई गढ़वा-पलामू के सिटी को-आर्डिनेटर सह एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि सीबीएसई किसी कारणवश किसी विषय में उत्तीर्ण प्राप्तांक प्राप्त नहीं कर पाने वाले परीक्षार्थियों को पुन: अवसर प्रदान करता है।छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि दोनों केंद्रों पर छात्रों को पेयजल, स्वच्छ शौचालय व प्रर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि की सुविधा उपलब्ध कराकर तनाव रहित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। इस केंद्र के उपाधीक्षक नितिन राज व पर्यवेक्षक के रूप में ब्राइटलैंड के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह थे। बतौर वीक्षक वीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल बैरिया के शिक्षक मनोज कुमार झा, एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के अंजनी कुमार भारद्वाज, खुशेन्द उपाध्याय , रेणुबाला पांडेय ने आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisment
Advertisment