Advertisment

PALAMU:-पुलिस लाइन स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह , 9.05 बजे होगा झंडोत्तोलन

पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन | 15 अगस्त को बंद रहेगी मांस व शराब की दुकानें || पलामू : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थाीय पुलिस लाइन केंद्र में प्रातः 9:05 बजे से आयोजित किया जाएगा।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000172103

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक करती पलामू की उपयुक्त समीर एस व अन्य। Photograph: (Original)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

 यह निर्णय उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया। इसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों उपस्थित थे। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आजादी के पर्व को धूमधाम व भव्य तरीके से आयोजित करने में सभी पदाधिकारी अपना-अपना सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे । बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह के आयोजन के बाद पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय, नगर निगम, सहित जिले के समस्त कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय रेड क्रास सोसाइटी परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा। मुख्य समारोह में आयोजित परेड में अर्धसैनिक बलों की अलग-अलग टुकड़ियां शामिल होगी। उपायुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं सड़कों पर बैरिकेडिंग व मेडिकल टीम के तैनाती सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।बेहतर परेड के लिये टुकड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह को लेकर पुलिस लाइन स्टेडियम सहित शहर के सभी चौक-चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं व मूर्तियों की साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 15 अगस्त को जिले में मांस एवं मदिरा की दुकानों को बंद रखी जाएगी। वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को पंडित दीनदयाल नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, एएसपी, सदर एसडीएम, सहायक समाहर्ता समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment