/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/1000199383-2025-09-01-19-46-57.jpg)
अवैध क्लिनिक को सील करते अधिकारी Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
इनमें सदर अंचल अंतर्गत लूपिन डायग्नोस्टिक, जानकी मेमोरियल, वैष्णवी डायग्नोस्टिक, रांची इएनटी नयूरोकेयर, विध्यांचल हास्पिटल का ओपीडी सहित कृष्णा हॉस्पिटल के फार्मेसी को सील किया गया। इसी तरह हरिहरगंज में रागिनी क्लिनिक को सील कर पांच हॉस्पिटल की जांच की गई । विश्रामपुर अंचल में रानी क्लिनिक, शिवम क्लिनिक व खुशी क्लिनिक को सील किया गया। इसी तरह नावा बाज़ार में अंकिता क्लिनिक व एके विश्वास क्लिनिक को सील किया गया। इसके अलाचा उंटारी रोड अंचल में तीन,पांडु व नौडीहाबाजार में एक-एक अवैध क्लिनिक को सील किए गए। अन्य अंचलों में भी कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि उपायुक्त ने अवैध अंचल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व संबंधित थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी प्रकार के अवैध क्लिनिकों को सील करने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में जिले के सभी सीओ ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित कई क्लिनिकों की जांच की। इस दौरान आवश्यक दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाने वाले क्लिनिकों को सील कर दिया गया। गौरतलब है कि विगत दिनों में कई स्थानों से अवैध क्लिनिकों में मरीजों मृत्यु हो जाने से संबंधित कई मामले प्रकाश में आये थे। उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी क्लिनिकों के जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।