/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/1000163175-2025-07-13-20-52-26.png)
PALAMU crime Photograph: (YBN)
YBN PALAMU:-
लाठी-डंडे व धारदार हथियार से किए गए इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्वजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है। घायल युवकों की पहचान कुकही गांव निवासी अयोध्या पासवान के पुत्र सिद्धू पासवान व जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है। बताया गया कि हमलावरों ने पहले से ही हमला करने की नीयत से घात लगाकर रखा था। घायल सिद्धू पासवान के अनुसार घटना रात करीब 8 बजे की है। वह खाना खाकर टहलने निकला था। इसी दौरान गांव के ही विशुनदेव तांतो के पुत्र सोनू तांतो, संजीत तांतो और धीरज तांतो आपस में बहस कर रहे थे। सिद्धू ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। वे लोग उसी पर टूट पड़े और लाठी-डंडा व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर छोटा भाई जितेंद्र पासवान बचाव में दौड़ा तो हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह पीटा। इस हमले में सिद्धू पासवान के सिर में गंभीर चोटें आई है। पांच टांके लगे हैं। जितेंद्र पासवान का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है और उसके सिर में भी छह टांके आए हैं।
परिजनों और ग्रामीणों ने इस हमले को सुनियोजित साजिश बताया है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है।