/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/bRCvN8KdwIMIKzcDkLYE.jpg)
Photograph: (file)
YBN PALAMU:-
1::-नीट की तैयारी कर रहे छात्र का शव हास्टल में पंखे से लटका मिला:-
स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका
पढ़ाई के लिए पटना गया था पलामू का मेराज,
मौत के पीछे कई सवाल खड़े कर रही है स्थिति
(पलामू): पलामू के सतगांवा अंसारी बिगहा निवासी रेयाज मिस्त्री का 18 वर्षीय पुत्र मेराज अहमद पटना के एक हास्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार की रात उसका शव हास्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। जहां एक ओर स्थानीय पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, वहीं दूसरी ओर मृतक के स्वजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। मृतक के पिता रेयाज मिस्त्री ने बताया कि सोमवार को मेराज ने शाम चार बजे उनसे फोन पर बात कर किताब खरीदने के लिए पैसे की मांग की थी, जो उन्होंने तुरंत भेज दिए। शाम साढ़े सात बजे वह कोचिंग से हास्टल लौट आया था। लेकिन रात 10.15 बजे हास्टल मालिक ने सूचना दी कि मेराज ने फांसी लगा ली है। स्वजनों का आरोप है कि मेराज के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या कर उसे पंखे से लटकाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शव दो गमछों की सहायता से लटकाया गया था, जो सामान्य परिस्थिति में संभव नहीं लगता। इधर, शव जैसे ही गांव पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। चीत्कार और मातम से मुहल्ला गमगीन हो गया। मंगलवार को मृतक की मिट्टी की रस्म अदा की गई।स्वजनों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
2::-इंटर की छात्रा ने लगाई फांसी, कारण स्पष्ट नहीं:-
थाना क्षेत्र के गड़ेरियाडीह गांव के बनखेता टोला की घटना
(पलामू), थाना क्षेत्र के गड़ेरियाडीह गांव के बनखेता टोला में इंटर की छात्रा काजल कुमारी ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि काजल के पिता भोला रजक परिवार की आजीविका के लिए सऊदी अरब में काम करते हैं। घर में पत्नी और दो बेटियां रहती थीं, जिनमें एक की शादी हो चुकी है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पंडवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।