/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/ybn-palamu-crime-news-2025-07-22-22-39-28.jpg)
YBN PALAMU ( CRIME NEWS) Photograph: (PALAMU YOUNG BHARAT)
YBN PALAMU:-
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में तीनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक टांगी व लोहे की रड बरामद की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नावाबजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा चमतकेरी जंगल में कुछ अपराधी विश्रामपुर रोड में वाहनों की आवाजाही रोक कर जबरन वसूली करने वाले हैं। सूचना मिलते ही नावा बजार पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीनों अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का रिंकू सिंह 24 वर्ष, नावा बजार थाना क्षेत्र के उलिया गांव का अजय सिंह 21 वर्ष और राजीव सिंह, उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। बताया गया कि तीनों आरोपित सड़क पर बोल्डर लगाकर ट्रैक्टर को रोकने के लिए पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही कोई वाहन आता, वे उसे जबरन रोक कर पैसे की मांग करते। ग्रामीणों और वाहन चालकों में इनकी गतिविधियों को लेकर पहले से दहशत थी। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ थाना नावा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नावा बाजार थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इलाके में अशांति फैलाने की मंशा से सड़क जाम कर वसूली कर रहे थे। समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।