/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/1000193370-2025-08-24-20-08-33.jpg)
बैठक में शामिल बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के पदधारी व सदस्य Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
बैठक में कहा गया चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो मोर्चा धरना-प्रदर्शन के साथ आंदोलन करेगा। इससे पहले बैठक में उदय राम ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति कराने की मांग को लेकर 22 अगस्त को पलामू के उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब शुरू कराने की मांग की गई थी। उदय ने कहा कि बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। सांसद व विधायक को बेरोजगारों की चिंता नहीं है। पलामू में 1995 से लेकर आज तक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है। जिले में सैकड़ों पद रिक्त हैं। नौकरी के आस में बेरोजगारों की निर्धारित उम्र सीमा धीरे-धीरे समाप्ति के कगार पर है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नियुक्ति प्रकिया शुरू कराने की मांग को लेकर बेरोजगारों का एक प्रतिनिधि मंडल 29 अगस्त को पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में उपेंद्र तिवारी, सूरजमल राम, अनुज पासवान, संजय मिस्त्री, जयपाल मोची, गोपाल चौधरी, जलील अंसारी, शफीक अंसारी, मिंटू तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे ।