Advertisment

PALAMU:-रेलवे एक्ट के तहत 62 लोगों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने जपला स्टेशन पर महिला व दिव्यांग कोच में चलाया विशेष अभियान | पलामू:सोननगर–गढ़वा रोड रेल खंड के जपला रेलवे स्टेशन पर 9 से 13 सितंबर तक आरपीएफ...

author-image
Md Zeeshan Samar
YBN

YBN

YBN PALAMU:-

(पलामू):सोननगर–गढ़वा रोड रेल खंड के जपला रेलवे स्टेशन पर 9 से 13 सितंबर तक आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीना के नेतृत्व में महिला और दिव्यांग कोच एवं स्टेशन परिसर में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान रेल अधिनियम के तहत 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे थे या स्टेशन परिसर में बिना अनुमति घूम रहे थे। अभियान के तहत डेहरी–बरवाडीह शटल पैसेंजर और अन्य ट्रेनों में भी अनधिकृत समान बेचने वाले भेंडर और चैन पुलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक दंडाधिकारी डाल्टनगंज को अग्रसारित किया गया। न्यायालय ने उन्हें जुर्माना भरने के बाद रिहा किया।आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राजेश मीना ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अनाधिकृत यात्रा या रेल परिसर में बेवजह विचरण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा, जेपी प्रसाद, एएसआई जेपी यादव और अन्य जवान शामिल थे।

Advertisment
Advertisment