/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/kiXLICrjNGRRl9JSgH7i.jpg)
YBN PALAMU
00:00/ 00:00
YBN PALAMU:-
जानकारी के अनुसार, युवक ने खदान में खड़ी पुरानी शावेल मशीन पर फांसी लगाई। राजहरा कोलियरी लगभग 15 सालों से बंद है, लेकिन इस खदान में आज तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। न तो यहां गार्ड तैनात हैं और न ही कोई निगरानी की व्यवस्था।
ग्रामीणों का कहना है कि खदान में 100 फीट तक पानी जमा है। यहां अक्सर बच्चे नहाने और तैरने आते हैं। यह स्थिति किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और प्रबंधन से सख्त सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की है।