/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/KafUnsUd5tnIjfKUJI1M.jpg)
YBN PALAMU
YBN PALAMU:-
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से बक्सा में छुपा कर रखा गया चोरी के सोने, चांदी के गहना भी बरामद कर लिये है। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी लालजी ने
बताया कि पंडवा थाना क्षेत्र के पड़वा पूर्वी टोला निवासी राहुल कुमार ने 30 मई को सदर थाना में गहना चोरी संबंधित आवेदन दिया था। आवेदन में उल्लेख किया गया था कि 30 मई को करीब साढ़े तीन बजे सिंगरा खुर्द में गुमटी के चबूतरा से कपड़ा का झोला के अंदर रखा दो लाख रूपये नगद, सोने का कंगन, चेन, मंगलसूत्र, मोबाइल चोरी कर लिया गया था। अनुसंधान के दौरान 13 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर कांड के आरोपी रमावती देवी के घर जाकर पुलिस पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस के पूछताछ में रामावती देवी ने पहले तो इधर-उधर की बात करती रही है। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ के बाद वह टूट गई और चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकर कर ली है। उसकी निशानदेही पर चोरी का गहना भी बरामद कर लिया गया। छापेमारी अभियान में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक नबी अंसारी, आरक्षी सरोज कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।