/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/1000159986-2025-07-07-19-30-01.jpg)
हादसे में क्षतिग्रस्त इनोवा
YBN PALAMU:-
दोनों युवक बाइक से तेज रफ्तार में डाल्टनगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रन्ने गांव के समीप छिलकी पुल पर उनकी बाइक सामने से आ रही इनोवा कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक पुल पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को नजदीकी मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजवाया। हालांकि इनोवा चालक घटना के बाद फरार बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और पुल पर मोड़ होने के कारण दोनों वाहन आमने-सामने आ गए। टक्कर के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक काफी दूर जाकर गिरे। घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मेदिनीनगर सदर अस्पताल में दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरे की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।