/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/1000166973-2025-07-18-17-28-47.png)
Photograph: (YBN PALAMU)
YBN PALAMU:-
मृतक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के रजहरा गांव निवासी मोहीउद्दीन अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद गुलाम वारिस उर्फ सद्दाम अंसारी के रूप में हुई है। वह किशनपुर में श्रृंगार स्टोर नामक दुकान के संचालक थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात दुकान बंद करने के बाद वे एक ठेला के पास खड़े थे। इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे गुलाम वारिस गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग व स्वजन आनन-फानन उन्हें मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।इधर पाटन थाना पुलिस ने दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोटरसाइकिल चालक कौन था। वह दुर्घटना के बाद कहां गया। इधर वारिस की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।