/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/1i5jtNnl2DoVCcN1Igcx.jpg)
YBN PALAMU:-
इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों बाइक चालकों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी गांव निवासी बसंत चौधरी व चैनपुर थाना के गुहा गांव निवासी रमेश पासी के रूप में हुई है। गंभीर घायलों में देवरी के मनोज चौधरी शामिल हैं। एक अन्य घायल की पहचान पुलिस कर रही है। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया गया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)