Advertisment

PALAMU:-सभी पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल करना करें सुनिश्चित : डीसी

झारसेवा के तहत समय सीमा के अंदर निर्गत करें प्रमाण पत्र | डीसी ने की डीईजीएस व ई गवर्नेंस के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा || पलामू : उपायुक्त समीरा एस ने जिले के सभी पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित रूप से बहाल करने का निर्देश दिया है।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000208854

कार्यों की समीक्षा करती पलामू की डीसी समीरा एस Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

 वे शुक्रवार को डीईजीएस/ई-ऑफिस यूआईडीएआई, एनआईसी व आधार संबंधी बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा कर रही थी। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर द्वारा निष्क्रिय सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित करने व एज वाइज आधार जेनरेशन रिपोर्ट की भी समीक्षा की। प्रखंडों में आधार संबंधी कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि तीन प्रखंडों में आधार का कार्य नहीं हो रहा है। उपायुक्त ने यूआईडी के डीपीओ को इन तीनों प्रखंडों में आधार का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही। सीएससी किट अपडेट रिपोर्ट की रिव्यू के दौरान पाटन, हुसैनाबाद व मेदिनीनगर कार्यों में तेज़ी लाने पर बल दिया। सीएससी केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को सरल, सुलभ एवं पारदर्शी सेवा सुनिश्चि त किया जाना चाहिए। बैठक में उपायुक्त ने झारसेवा के तहत जारी होने वाले सभी तरह के प्रमाण पत्रों को तय समय सीमा में निष्पादन करने पर बल दिया

Advertisment
Advertisment