Advertisment

PALAMU:-आनंद मार्ग जागृति में प्रभात संगीत दिवस कल

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित नई मुहल्ला आनंद मार्ग जागृति में 14 सितंबर को प्रभात संगीत दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर अखंड कीर्तन, अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र "बाबा नाम केवलम" का भजन-कीर्तन और सामूहिक साधना आयोजित होगी।

author-image
Md Zeeshan Samar
YBN

YBN

YBN PALAMU:-

साथ ही आनंदमार्गियों द्वारा गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी के आर्शीवचनों का वाचन भी किया जाएगा। भुक्ति प्रधान मधेश्वर जी ने बताया कि यह कार्यक्रम आध्यात्मिक अनुशासन और समुदाय में एकता बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने सभी भक्तों और स्थानीय लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।

Advertisment
Advertisment