/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/1000198699-2025-08-31-20-00-43.jpg)
घायल रंजीत राम Photograph: (Original)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/1000198701-2025-08-31-20-00-43.jpg)
YBN PALAMU:-
सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा पुल के निकट रविवार की शाम कार व टेूपू के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इसमें टेंपू पर सवार आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते सदर थाना पुलिस स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। घायल मजदूरों की पहचान पंड़वा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी दिनेश राम, राजेश राम,श्रवण राम, रंजीत राम सहित दो अन्य मजदूरों के रूप में हुई है। सभी मजदूर डालटनगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वहां से उन्हें ट्रेन पकड़कर राजस्थान मजदूरी के लिए जाना था। रास्ते में सिंगरा पुल के समीप उनकी टेंपू एक कार से टकरा गई। घायल मजदूरों को जब पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई। आपात स्थिति में भी न तो डाक्टर मौजूद थे और न ही ट्रालीमैन। घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलने से स्वजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को बिगड़ते देख अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात जवान व पदाधिकारी पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह घायलों को अस्पताल के अंदर पहुंचाया। अस्पताल अधीक्षक को जानकारी दी। इसके बाद डाक्टरों की टीम पहुंची। घायलों का इलाज शुरू हुआ।