Advertisment

PALAMU:-सड़क सुरक्षा के प्रति रहें जागरूक व सतर्क: बलिराम शर्मा

वीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल में मना सड़क सुरक्षा सप्ताह | पलामू: स्थानीय बैरिया क्षेत्र स्थित वीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। |

author-image
Md Zeeshan Samar
1000171491

सड़क सुरक्षा पर नाटक का मंचन करते वीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल के बच्चे Photograph: (Original)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

इस विषय पर स्कूल के विद्यार्थियों ने नाटक का मंचन कर लोगों से दुर्घटना के कारण व बचाव को प्रदर्शित किया। साथ में पेंटिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। नर्सरी की इंचार्ज पूजा दुबे की देखरेख में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगित संचालित हुई। जूनियर के बच्चो में रजनी प्रिया के निर्देशन में एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा पर जागरूक व सतर्क रहने की सलाह दी। स्कूल के प्राचार्य मनोहर पांडेय, उप-प्राचार्य अनीश कुमार पांडेय व सीनियर विंग इंचार्ज डा. राम प्रवेश पंडित आदि ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का कारण ओर उसके बचाव के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन के बाद स्कूल इंचार्ज मनोज श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया l

Advertisment
Advertisment