/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/1000219544-2025-09-26-20-48-15.jpg)
जब्त तीनों बाइक Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
पुलिस के निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला के फारूख अंसारी (20 वर्ष), चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गढ़वा रोड हरिजन मोहल्ला के राजकुमार उर्फ राजा (20 वर्ष) और गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र का एक नाबालिग युवक शामिल हैं। शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के कारण छापेमारी दल का गठन किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक चोर मोटरसाइकिल के साथ मौजूद है। इसके बाद शाहपुर पनेरीबांध में छापेमारी कर फारूख अंसारी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरवाडीह और चैनपुर से चोरी की गई मोटरसाइकिलें राजकुमार पासवान और नाबालिग युवक के पास से बरामद कीं। थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों का नाम- पता गोपनीय रखा जाएगा। छापेमारी अभियान में टीओपी वन प्रभारी इन्द्रदेव पासवान, एएसआई रविकांत उरांव, शंहशाह आलम सिद्दकी और जोहन तिर्की शामिल थे।