/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1000247286-2025-11-05-20-02-54.jpg)
पत्रकारों को जानकारी देते शहर थाना प्रभारी, पीछे खड़ा आरोपित Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
पुलिस ने आरोपित के घर से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि 18 अक्टूबर को शहर के महेंद्रा आर्केड के पास से पहाड़ी मोहल्ला निवासी रिजवान अहमद की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल पांकी थाना क्षेत्र में छिपाई गई है और आरोपी उसे बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, और यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसी वाहन चोरी गिरोह से जुड़ा हुआ है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us