/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/1000196611-2025-08-28-21-33-05.jpg)
पत्रकारों से बात करते थाना प्रभारी व पीछे खड़े आरोपित Photograph: (Orignal)
YBN PALAMU:-
थाना प्रभारी विगेश कुमार राय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में आनंद कुमार (23 वर्ष) ग्राम मुसिखाप, अवधेश माली (20 वर्ष) ग्राम कजरू खुर्द और अनीश रवि (18 वर्ष) ग्राम पिपरी, मुरूमातु का नाम शामिल है। थाना प्रभारी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि मुरूमातु गांव के नवखिलवा टोला निवासी अरुण पाल ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पांडू थाना कांड संख्या दर्ज कर पुलिस ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया। मामला धारा 303(2), बीएनएस 2023 के तहत दर्ज हुआ। पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहयोग से आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर आनंद कुमार के मुसिखाप स्थित खपरैल मकान से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा पुलिस टीम के सामूहिक प्रयास से संभव हो पाया। इसमें सअनि प्रेम रंजन कुमार सिंह और सअनि ब्रजकिशोर की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में लगातार हो रही छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं के बीच यह सफलता पांडू पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को दर्शाती है।