/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/1000163179-2025-07-20-22-12-04.png)
YBN PALAMU:-
इसमें चैनपुर प्रखंड के ग्रामीण प्रशिक्षक गोल्डी कुमारी को कराटे में मुंबई में ब्लैक बेल्ट से नवाजे जाने पर सम्मानित किया गया। गोल्डी फिलहाल भवनाथपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बतौर प्रशिक्षक कार्यरत हैं। मोर्चा के महिला जिलाध्यक्ष सलोमी टोपनो ने शाल ओढ़ाकर गोल्डी का स्वागत किया। एकेडमी के महिला नेत्री मंजू चन्द्रा ने स्मृति चिनह व सतीश कुमार ने राजा मेदनीराय स्पोर्ट्स एवार्ड का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मोर्चा के प्रशिक्षकोे द्वारा कराटे मार्शल आर्ट व तीरंदाजी का प्रदर्शन भी किया गया। आकर्षण का केंद्र गोल्डी कुमारी द्वारा अपने हाथ पर मोटरसाइकिल चलना था। सतीश कुमार ने कहा कि राजा मेदिनीराय तीरंदाज एकेडमी के ओर से लगातार पलामू के बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम मे प्रशिक्षक दीपक कुमार गुप्ता व संतन कुमार, स्केटिंग प्रशिक्षक रंजन कुमार व कस्तुरबा पांडू के प्रशिक्षक संगीता कुमारी व दाऊद केरकेट्टा, राजू कुमार प्रजापति, प्रदीप सिन्हा, गणेश रवि, बसंत टोपनो, नरेश यादव, आयुष कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।