/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/jl3L1I3g3zrvcEY7DGxD.jpg)
YBN PALAMU:-
Advertisment
अंकुश सोमवार को सदर प्रखंड के जमुने में स्थानीय कलाकार व पत्रकार मुन्ना पाठक की बहन के शादी समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान अंकुश राजा ने अपने पलामू प्रेम को सार्वजनिक किया। कहा कि पलामू की सरजमीन से मुझे शुरू से काफी लगाव रहा है । वे इस क्षेत्र में बहुत जल्द फिल्म के भी शूटिंग करने की योजना बना रहे है। बताया कि वे अब तक 15 फीचर फिल्म व करीब 500 एलबम में काम कर चुके है। लेकिन इसमें एकभी अश्लील गीत गाने प्रयास नहीं किया गया है।
Advertisment