Advertisment

PALAMU:-पलामू जिला बीआरपी-सीआरपी की जिला कमेटी पुनर्गठित

किशोर दुबे अध्यक्ष व ओपी सिंह बनाए गए महासचिव | पलामू:स्थानीय बाई पास रोड स्थित सत्कार भवन में शनिवार को पलामू जिला के बीआरपी-सीआरपी महासंघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता लक्ष्मीशंकर मिश्रा ने की।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000215279

पलामू जिला बीआरपी-सीआरपी जिला कमेटी के चयनित पदधारीगण, Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

इस अवसर पर बतौर पर्यवेक्षक बीआरपी-सीआरपी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला मौजूद थे। बैठक में जिला कमिटी पुनर्गठित की गई। इसमें सर्वसम्मति से किशोर कुमार दूबे को पुनः निर्विरोध जिलाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। ओम प्रकाश सिंह महासचिव व सत्येंद्र कुमार पाठक कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुने गए। नवचयनित जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दूबे ने चुनाव के तुरंत बाद जिला कमिटी के अन्य पदों व कार्यकारिणी की घोषणा की। कमेटी में विजय कुमार दूबे व जयप्रकाश कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह को सचिव, सुरेंद्र मोची व राजन कुमार को संगठन सचिव,मनोज कुमार मेहता को उप कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी, दीपक कुमार को कार्यालय प्रभारी व प्रभात रंजन दूबे को प्रवक्ता बनाया गया। राधेश्याम मंडल,कात्यायन उपाध्याय, अनिरुद्ध कुमार साव, उपेंद्र पाठक,नंदकुमार पाठक,अनूप सिन्हा, वीरेंद्र राम,महबूब अली, ओंकारनाथ पाठक,पंकज कुमार सिंह, रामनाथ पाल, प्रशांत कुमार, शमशाद अहमद, अविनाश पांडेय, वीरेंद्र कुमार,अजय ठाकुर, बैजनाथ सिंह,सत्येंद्र शुक्ला, संदीप कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा व धीरज मोहन को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। संरक्षक मंडल में पंकज शुक्ला, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, विनोद राम,मुकेश तिवारी,संतन सिंह,सुधीर मिश्रा व परमेंद्र सिंह को शामिल किए गए। मौके पर अभय कुमार, अजित मिश्रा, मनोज पाठक,सतीश शुक्ला, राम अमृतम, श्रीकांत पांडेय,राजदेव विश्वकर्मा, संजय कुमार,बैद्यनाथ दूबे, राजमणि प्रजापति,कृष्णा कुमार,रामबच्चन कुमार,जितेंद्र कुमार,दिनेश सिंह,पचू राम,संजय सिंह,पंकज तिवारी,संजय रजक,शैलेश कुमार,हेमंत कुमार, संजय दूबे समेत काफी संख्या में विभिन्न प्रखंडों के बीआरपी-सीआरपी मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment