/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/1000172111-2025-07-26-20-23-45.jpg)
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की वेदी पर माल्यार्पण करते लोग। Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
पलामू : स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में शनिवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पलामू कीउपायुक्त समीरा एस ने शहीद चौक पर माल्यार्पण कर किया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बच्चों ने कारगिल के बलिदानियों के सम्मान में रैली निकाली। शहीद चौक पर कर्नल संजय अखौरी, पूर्व महापौर अरुण शंकर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश देव, परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र सहित पूर्व सैनिकों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में वीर नारियों व युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने बहुत ही आकर्षक भाव से भरा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संत मरियम स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने जब जवान की शहादत होती है, तब बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं। बाद में सब भूला दिया जाता है। मेदिनीनगर नगर निगम के आश्वासन के बावजूद शहीद चौक के नामकरण का मामला नहीं सुलझ पाया है। गयानंद पांडेय ने कहा कि पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए पलामू में सीएसडी कैंटीन बंद है। राज्य या स्थानीय प्रशासन के द्वारा उसे दुबारा खुलवाने के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं है। इसी तरह ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक भवन की व्यवस्था, सेंट्रल स्कूल का विस्तारीकरण, सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय सहित कई अन्य योजनाओं को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। बावजूद राज्य सरकार के द्वारा लटका कर रखा गया है। कार्यक्रम मे अमित तिवारी, पूर्व उपमहापौर मंगल सिंह, संदीप प्रसाद गुप्ता, विकाश कश्यप, गयानंद पांडेय, दिनेश गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, दयाशंकर शर्मा, लक्ष्मी नारायण तिवारी, विकास तिवारी, पंकज तिवारी, प्रेमचंद शुक्ल, प्रणय तिवारी, कामाख्या नारायण सिंह, योगेंद्र शर्मा, समता प्रसाद शर्मा, हरिहर तिवारी, रमन श्रीवास्तव, गिरवर प्रजापति, मुक्तेश्वर सिंह, शंभू नाथ सिंह, महावीर प्रसाद पाल, बैजनाथ प्रसाद पाल, बृज किशोर मेहता, अरुण कुमार मेहता, जनार्दन सिंह सहित कई पूर्व सैनिक शामिल हुए।