Advertisment

PALAMU:-सीओ ने अवैध छर्री लदे दो ट्रैक्टर किए जब्त

खनन विभाग को भेजी गई कार्रवाई की रिपोर्ट, अवैध उत्खनन के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी छापेमारी || पलामू: उंटारी रोड के अंचल अधिकारी (सीओ) बासुदेव राय ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया, जिन पर अवैध रूप से छर्री लदी हुई थी।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000162957

YBN PALAMU:-

जब्त ट्रैक्टरों को उंटारी रोड थाना के हवाले कर दिया गया है। सीओ बासुदेव राय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट खनन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन और ढुलाई की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसी क्रम में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने सभी थाना क्षेत्रों में अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस दिशा में प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है।
सीओ राय ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन और इससे जुड़े कारोबार के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी अवैध उत्खनन करने की हिम्मत न जुटा सके।

Advertisment
Advertisment